Jhulan Goswami completes 2000 overs in International cricket| Oneindia Sports

2021-07-04 18




India clinched a four-wicket win in the final over of the rain-curtailed third ODI of the multi-format series against England in Worcester courtesy Mithali Raj's unbeaten 75, Smriti Mandhana's 49 and Sneh Rana's cameo, after Deepti Sharma's three-for helped bowl the hosts out for 219. However, Jhulan Goswami completed 2000 overs in International cricket.

Jhulan Goswami, दिग्गज क्रिकेटर. भारतीय लेजेंड. इन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. एक ऐसा रिकॉर्ड आज तक किसी भी गेंदबाज ने हासिल नहीं किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हजार ओवर फेंकने वाली पहली गेंदबाज बन गयी है Jhulan Goswami. टेस्ट में Jhulan Goswami ने 349 ओवर्स की गेंदबाजी की है तो वहीं वनडे में भारत की इस तेज गेंदबाज ने 1500 से ज्यादा ओवर अभी तक फेंक चुकी हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में Jhulan Goswami के नाम 225 ओवर्स करने का कारनामा दर्ज है.

#JhulanGoswami #TeamIndia #MithaliRaj